Wednesday, March 16, 2011

जीवन का मूल मंत्र

हर कार्य को अपना बेस्ट एफर्ट लगाकर संपन्न करो क्योंकि ये जो समय है वो फिर वापस नहीं आयेगा। ये मत सोचो कि भविष्य की गर्त में क्या है। या ये जो आप आज कर रहे हो वो आगे काम आयेगा या नहीं। आप ये सोचें कि जो कार्य आप कर रहे हैं वो आखिरी है वास्तव में उस समय का वो आखिरी काम ही होगा। नया समय-नया कार्य। और हमें चाहिए कि हम हर कार्य को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें। जिससे बेहतर हम तो कर ही नहीं सकते। अब कार्य कौन सा हे तो हर वो कार्य जो हमारी रोज के जीवन में शामिल हैं यहां तक कि मैं अभी लिख रहा हूं तो मैं ये सोचकर लिख रहा हूं कि जो विचार अभी मेरे दिमाग में आ रहे हैं कि वो फिर कभी नहीं आयेंगे।

No comments:

Post a Comment